कोरबा। मकान निर्माण के लिए रखे गए सरिया के बंडल अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। इससे पहले कि चोरों द्वारा इसे कहीं खपाया जाता, पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।
हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि हरदीबाजार निवासी देवेन्द्र कुमार राठौर पिता स्व. लक्ष्मीप्रसाद राठौर 41 वर्ष ने भांठापारा हरदीबाजार स्थित अपने घर में मकान बनाने के लिए सरिया 12 एम.एम. का 5 बंडल, 8 एम.एम. एक बंडल कीमती करीबन 32 हजार रुपये को रखा था। सरिया के इन बंडलों को अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिया गया। 13 फरवरी को दर्ज कराई गई रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत जुर्म कायम कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास शुरू किया गया। थाना प्रभारी के नेतृत्व में जुटी पुलिस को मुखबिर से पता चला कि तीन संदिग्ध आरोपी ग्राम भांठापारा हरदीबाजार में छड़ (सरिया) बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी करते हुए दबिश देकर आरोपी विजेन्द्र कुमार गोंड़, अजय कुमार मरकाम, लोरिक कुमार मरकाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इन्होंने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों से चोरी गये पूरे सरिया को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया है।