कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई का दिवा शिविर आयोजित
कोरबा। कमला नेहरू महाविद्यालय की रासेयो इकाई के द्वारा दिवा शिविर आयोजित कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के साथ ही सुकन्या समृद्धि ,बालिका समृद्धि तथा किशोरी शक्ति योजना की जानकारी गोदग्राम भादा में घर-घर जाकर प्रदान की गई।
यूनिसेफ छत्तीसगढ़ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन कार्यक्रम के अंतर्गत रासेयो के राज्य यूनिसेफ प्रभारी डॉ.नीता बाजपेयी, अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन व राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक वाय के तिवारी के निर्देशन में स्वयंसेवकों ने बालिकाओं व किशोरियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर चलाई जाने वाली केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर प्रदान करते हुए सर्वेक्षण किया। स्वयंसेवकों ने सुकन्या समृद्धि योजना के इच्छुक परिवारों की पहचान की तथा उन्हें शून्य से 10 वर्ष की बालिकाओं के लिए योजना के लाभों की जानकारी प्रदान कर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से खाता खुलवाने हेतु अभिभावकों को समझाइश दी। गरीबी रेखा के नीचे जन्मी बीपीएल परिवारों की बेटियों को बालिका समृद्धि योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी या स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पंजीयन करवाते हुए भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की योजना को समझाते को हुए पंजीयन कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का पहचान पत्र, फोटो, आय प्रमाण पत्र आदि को साथ ले जाकर योजना के लाभों के बारे में समझाया। स्वयंसेवकों ने किशोरी शक्ति योजना, किशोरियों की शिक्षा आदि पर जागरुक किया। वरिष्ठ स्वयंसेवक मनीष चन्द्रा, सन्नी राव जगताप, नैनसी पांडेय, राहुल पूर्ति ने अमृत वाटिका में रोपित पौधों की सुरक्षा हेतु श्रमदान किया। दिवा शिविर के आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रशांत बोपापुरकर, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय, स्वयंसेवक कु. आंचल यादव, आशीष यादव, किशन यादव, धीरज यादव, उदय दास महंत, विजय यादव आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती कंचन यादव, मितानिन श्रीमती निशा यादव, रितिक यादव, रितिका यादव, प्राची यादव, शोभा यादव आदि का सहयोग रहा।