मेहनत और लगन से आगे बढ़ने कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं


कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने स्याहीमुड़ी स्थित सीपेट में प्रशिक्षित विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कोर्स पूर्ण करने के पश्चात सर्टिफिकेट प्रदान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देते हुए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं भी दी। 
कलेक्टर ने बच्चों को जीवन में आने वाली विभिन्न चुनौतियों का सामना करने प्रेरक उदाहरण के माध्यम से प्रेरित कर अपने लक्ष्य पर सदैव डटे रहने हेतु प्रोत्साहित किया। कंपनी में रोजगार प्राप्त करने के पश्चात् भी हमेशा नये-नये तकनीक को सीखते रहने की सीख दी जिससे भविष्य में आगे बढ़ने हेतु सहायता मिले। प्रशिक्षण के दौरान सिपेट व एसईसीएल की ओर से मिले सहायता हेतु छात्रों ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर द्वारा सिपेट के वर्कशॉप एवं लेबोरेटरी का भ्रमण कर उपलब्ध मशीनों से बनने वाले विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी ली गई। कार्यक्रम में सिपेट की ओर से  मनोज कुमार राजपूत, दिवेश बी मेश्राम, ऋषिकेश भांजा, सुनील सिंह, संजय बधुक, सतीश गुप्ता, सुश्री रिया, माधुरी, तोमेश यादव, एसईसीएल से सुश्री किरण डहंगा उप प्रबंधक सीएसआर उपस्थित रहे।
0 खनन प्रभावित 520 बच्चों को मिला तकनीकी प्रशिक्षण 
एसईसीएल द्वारा सीएसआर के अंतर्गत 520 खनन प्रभावित बच्चों का तकनीकी प्रशिक्षण प्रायोजित किया गया था, जिसमें 320 बच्चों का प्रशिक्षण सीपेट कोरबा एवं सीपेट रायपुर में 40-40 के समूह में प्रशिक्षण संचालित किया गया। प्रशिक्षण के अंतिम बैच का समापन कलेक्टर की उपस्थिति में हुआ। सभी समूह के सफल प्रशिक्षणार्थियों को मेसर्स रोंच पॉलिमर, पुणे, मे. ताकाहटा, राजस्थान, मे. डाक्टर पैक, बेंगलार, मे. मदर्सन, बेंगलोर, मे. फाइन टूल्स, बेंगलोर, मे. टाटा आटोकॉम्प, पुणे, मे. ल्यूमेक्स, बेंगलोर, मे. याजाकी, भिवाड़ी, में पॉलीरब, पुणे तथा मे. अजय इंडस्ट्रियल, पुणे आदि संस्थाओं में रोजगार दिलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *