कोरबा। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) कोरबा, रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला उत्कृष्ट संस्थान हैं। सिपेट के सभी पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के द्वारा मान्यता प्राप्त है। सिपेट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश मंजीत जांगड़े ने भारतीय दण्ड संहिता, पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, मोटर यान अधिनियम, साइबर क्राइम, छ.ग. भू-राजस्व अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम, शिक्षा का अधिकार, रैगिंग संबंधी जानकारी एवं संविधान की मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस दिए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन जीतेंद्र कुमार साहू ने किया। कार्यक्रम में पीएलवी अहमद खान, सिपेट कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।