कोरबा। कोसाबाड़ी स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में नि:शुल्क हड्डी जांच शिविर का आयोजन किया गया। लगभग 50 लाभार्थियों का बोन डेंसिटी मशीन द्वारा हड्डी के घनत्व का मापन किया गया। अस्थि घनत्व को टी स्कोर के अनुसार 3 वर्गों में बांटा गया सामान्य, ओस्टियोपेनिक एवं ओस्टियोपोरोटिक। इसके अनुसार इलाज, खानपान एवं व्यायाम का निर्धारण किया गया। डॉ. शतदल नाथ अस्थि रोग विशेषज्ञ सिद्धिविनायक हॉस्पिटल ने मरीजों को उनके वर्गों के अनुसार विशेष सलाह एवं खानपान संबंधी सूचना प्रदान किए ताकि मरीज की हड्डी घनत्व को बढ़ाया जा सके एवं आने वाले समय में हड्डी संबंधित रोग जैसे फ्रैक्चर, ओस्टियोआर्थराइटिस एवं ओस्टियोपोरोसिस संबंधित रोगों के जोखिम से बचा जा सके। डॉ. नाथ ने इस बात पर जोर दिया की ओस्टियोपोरोसिस से बचने के लिए भोजन में भरपूर मात्रा में कैल्शियम व विटामिन डी लें, फल एवं हरी सब्जियों का सेवन करें। अत्यधिक चाय-कॉफी एवं मदिरापान से बचें। शरीर के वजन को संतुलित रखें एवं नियमित व्यायाम करें। सिद्धिविनायक हॉस्पिटल के इस प्रयास को मरीजों ने काफी सराहा एवं अस्पताल के समस्त डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद किया।