कोरबा। तुलसी साहित्य अकादमी जिला इकाई द्वारा साहित्य भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गजलकार और तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय मंत्री केवल कृष्ण पाठक थे। पाठक ने कोरबा में अपने सेवा के दौरान साहित्य साधना की और सेवा उपरांत बिलासपुर में साहित्य साधना करते हुए निवासरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित मुकुटधर पांडे साहित्य भवन कोरबा के संरक्षक जनाब युनूस दानियाल पुरी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. कृष्ण कुमार चंद्रा (सचिव, साभस कोरबा) दिलीप अग्रवाल (अध्यक्ष, साभस), भुवनेश्वर प्रसाद नेही, अरुणा देवांगन उपस्थित थे।
मां शारदे की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों के स्वागत के उपरांत तुलसी साहित्य अकादमी,जिला इकाई कोरबा के अध्यक्ष कवि जगदीश श्रीवास ने स्वागत भाषण व समिति की रूपरेखा व समिति के अन्य गतिविधियों के बारे में अपनी बात रखी। तुलसी साहित्य अकादमी के सचिव रामकृष्ण साहू, रशीदा बानो, कविता जैन, अनुसुइया श्रीवास, बलराम राठौर, आशीष श्रीवास्तव, घनश्याम श्रीवास, अर्चना साहू, संतोष, जीतेंद्र वर्मा,किरण सोनी सहित उपस्थित अतिथिगण युनूस दानियालपुरी, केवल कृष्ण पाठक, दिलीप अग्रवाल, डॉ. कृष्ण कुमार चंद्रा, भुनेश्वर प्रसाद नेहीं व अरुण देवांगन आदि सभी ने सरस काव्य पाठ की। गोष्ठी में सभी विषयों पर कवियों द्वारा काव्य,गीत,गजल प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन जीतेंद्र कुमार वर्मा खैरझिटिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में तुलसी साहित्य समिति जिला कोरबा के अध्यक्ष जगदीश श्रीवास ने आभार प्रदर्शन किया।