कोरबा। पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा के नेतृत्व में पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के ग्राम पंचायत अमलडीहा में मातृ दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत थीं। सांसद का स्वागत ग्रामीणों ने कर्मा नृत्य से तथा विधायक ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात सांसद व विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। ग्रामीणों ने राशन, पेंशन, पानी, वनाधिकार पत्र जैसे समस्याएं उनके सामने रखी। इस पर त्वरित निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया। उप स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी-उपरोड़ा में सोनोग्राफी टेक्नीशियन की मांग पर तत्काल निराकरण कराया गया। सांसद ने ग्रामीणों की मांग पर मंच निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को शासन की जनहितकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभ लेने की अपील की गई। कुछ हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप सामग्रियों का वितरण भी किया गया।
ग्रामीणों ने सांसद और विधायकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, मनोज चौहान, लक्ष्मी अग्रवाल, बचनसाय कोर्राम, असमेर सिंह पोर्ते, राजकुमार महंत, आनंद मित्तल, भोला गोस्वामी, शिवनंदन कुजूर, प्रदीप जायसवाल, शोभरन श्याम, रवि पटेल सहित ग्राम पंचायत अमलडीहा, तुमान, घरीपखना, कुटेशरनगोई के सरपंच, स्व सहायता समूह की महिलाएं व ग्रामीणजन उपस्थित थे।