कोरबा। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजीव झा के निर्देशानुसार जिले के जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा समस्त हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटरों में कैंसर जागरूकता, जांच तथा स्क्रीनिंग के लिए शिविर लगाए जाएंगे। दंत चिकित्सकों द्वारा मुख के कैंसर की जांच एवं आवश्यक दवा वितरण भी की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि कैंसर सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है। हर साल कई तरह के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कैंसर निश्चित ही काफी घातक बिमारी है, पर अगर इसके बारे में लोगों को सही जानकारी तथा स्थिति की समय से पहचान हो जाने पर कैंसर का ईलाज किया जा सकता है। साथ ही इसके कारण होने वाली गंभीरता एवं मौत के खतरे को भी कम किया जा सकता है। डॉ. केसरी ने कहा कि दुर्भाग्य से ज्यादातर कैंसर शुरूआत में पकड़ में नहीं आते। इसका मुख्य कारण जानकारी का आभाव है। असरकारी ढंग से नियमित रूप से कैंसर की संभावना पर नजर रखने से कैंसर का तुरंत जांच तथा ईलाज किया जा सकता है। उन्होनें जिले के नागरिकों से अपील किया है कि जिन व्यक्तियों का अचानक वजन कम हो रहा हो, अत्यधिक थकान, शरीर के किसी हिस्से में गांठ, त्वचा में बदलाव जैसे लालिमा, मस्से में परिवर्तन, निगलने में कठिनाई, लगतार खांसी, तेज दर्द, ब्लैडर फंग्शन में बदलाव, लिम्फनोड में सूजन, एनिमिया इत्यादि लक्षण हो तो वे सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर मे स्क्रीनिंग करवा सकते हैं, जिससे तुरंत जांच तथा ईलाज किया जा सके और कैंसर के खतरे का कम किया जा सकता हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *