कोरबा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन 4 जनवरी को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के लिए रायपुर कुच करने वाले हैं सहायक शिक्षक काफी लंबे वर्षों से अपनी वेतन विसंगति को लेकर संघर्षरत है अपनी मांगों को लेकर शासन के प्रति आक्रोश दिखाते रहे हैं सरकार के द्वारा कमेटी का भी गठन किया गया लेकिन उसका परिणाम आज तक नहीं आया है इसलिए सहायक शिक्षक बहुत आक्रोशित है
जिलाध्यक्ष विनोद कुमार सांडे का कहना है कि हमारी वेतन विसंगति 2013 से है भूपेश सरकार ने भी वेतन विसंगति को स्वीकार किया है उनके द्वारा कमेटी का भी गठन किया गया था लेकिन उसका परिणाम आज तक हमें प्राप्त नहीं हुआ है हमारे पूर्वज जिले से सभी सहायक शिक्षक 4 तारीख को विधानसभा घेराव के लिए रायपुर जा रहे हैं सरकार की वादाखिलाफी से हमारे सभी सहायक शिक्षक बहुत आक्रोशित हैं और अब आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है पूरे प्रदेश भर के सभी सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर में 4 तारीख को विधानसभा का घेराव करने के लिए कल से ही ज्यादा शुरू कर देंगे हम अपनी मांगों के संबंध में 30 तारीख को माननीय मुख्यमंत्री मंत्री एवं विधायकों को ज्ञापन दिए है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सकारात्मक परिणाम प्राप्त नहीं हो पाया है इसलिए सभी सहायक शिक्षक 4 जनवरी को रायपुर में अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे हैंछत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के द्वारा प्रस्तावित 4 जनवरी को रायपुर में विधानसभा घेराव हेतु जिले के समस्त सहायक शिक्षक प्रदेश महामंत्री तरूण प्रकाश वैष्णव एवं नोहर चंद्रा (प्रदेश संगठन मंत्री) एवं जिलाध्यक्ष विनोद शाण्डेय के सामुहिक नेतृत्व में लामबंद होना शुरू हो गए है। फेडरेशन के आह्वान पर जिले के समस्त सहायक शिक्षक 4 जनवरी को भारी संख्या मेंरायपुर में रैली में भाग लेंगे।