कोरबा। नया बस स्टैण्ड एवं पुराना बस स्टैण्ड से संचालित होने वाले सभी बसों का परमिट एवं फिटनेस की जांच करने की मांग करते हुए जिला परिवहन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। युवा कांग्रेस के जिला महासचिव आशीष गुप्ता ने 29 जनवरी को सुबह मोरगा थाना अंतर्गत पटना-कोरबा राजहंस बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और मासूम बच्ची की मौत तथा एक महिला का हाथ कट जाने की घटना के दृष्टिगत कोरबा से संचालित हो रही सभी बसों का परमिट एवं फिटनेस की जांच की मांग की है। आशीष ने कहा है कि जो राजहंस बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, उसका परमिट छत्तीसगढ़ में काउंटर हस्ताक्षर नहीं हुआ है। नया बस स्टैण्ड में कुछ लोगों द्वारा ऐसी कई बसों का परिचालन किया जा रहा है जिस पर रोक लागई जाए। मांग पर 48 घंटे के भीतर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही नहीं होने पर युवा कांग्रेस द्वारा आंदोलन की चेतावनी दी गई है।