कोरबा। सप्तदेव मंदिर में रामनवमीं उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दोपहर 12 बजे मंदिर में भगवान श्रीराम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघन का जन्म कराया गया। श्रीराम के जन्म पर बैंड-बाजा के साथ भव्य आतिशबाजी की गई। मां दुर्गा का पूजन-आरती के बाद ज्योत का विसर्जन किया गया। सप्तदेव मंदिर में भगवान श्याम का सांवले स्वरूप का अलौकिक श्रृंगार किया गया जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा। वर्ष में केवल इसी दिन भगवान श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया जाता है। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान में गायत्री मंदिर सीएसईबी चौक से निकाली गई शोभायात्रा का सप्तदेव मंदिर में भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में शामिल झांकी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया गया। शोभायात्रा में शामिल भक्तों को खिचड़ी व अन्य प्रसाद का वितरण किया गया।