कोरबा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप सतनामी समाज बाहुल्य वाले विकासखंडों में माडर्न जैतखाम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए डिजाइन एवं प्राक्कलन प्रत्येक जैतखाम हेतु लगभग 25 लाख रुपए की राशि तैयार की गई है। मुख्यमंत्री की घोषणा के संबंध में शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव पूलक भट्टाचार्य के द्वारा कोरबा जिला सहित समस्त कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा गया है कि अपने जिले में सतनामी बाहुल्य विकासखंडों का चयन कर जैतखाम निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर लिया जाए। इस संबंध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से मानक मानचित्र एवं प्राक्लन के अनुरूप मॉडल जैतखाम का निर्माण कराना सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा ग्राम पाटन दुर्ग में 15 जून 2023 को इस आशय की घोषणा की गई थी जिसका क्रियान्वयन शुरू किया जा रहा है।