कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- जनपद पंचायत पाली के मुख्यालय से लगा ग्राम पंचायत केराझारिया विकास के कोसों दूर है यहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं घरों से निकलने वाला पानी गलियों में भरा रहता है। गली में जलभराव रहने से कीचड़ की समस्या बनी हुई है। कीचड़ के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पंचायत से कई बार गली का निर्माण करवाकर पानी निकासी की व्यवस्था दुरूस्थ करने की मांग की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ यहां के सरपंच सत्यनारायण पैकरा चुनाव में लिखित घोषणा पत्र के साथ चुनाव लड़ा और जनता उन्हें विश्वास पूर्वक ग्राम की मुख्य बनाया लेकिन सरपंच बनने के बाद अपने दावे पर खरा उतरते नहीं दिख रहा है यहां वार्ड क्रमांक 9 गली मैं बारहमासी, गंदगी पानी और कीचड़ से लथपथ बनी रहती है जिससे ग्राम वासियों को आवागमन करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा, यहां पानी का ठहराव हो गया है जिससे गंदे पानी में मच्छर पनप रहा है इस गंदगी से बदबू आ रही है जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य में विपरीत प्रभाव पड़ रही है जिससे ग्रामीणों में संक्रमण फैलने की संभावना बन रही है इसके बावजूद भी सरपंच सचिव के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कम से कम गली में भरा गंदगी पानी की किसी तरह से निकासी करवाने की आवश्यकता है ताकि ग्रामीण स्वस्थ रहे और गली में गंदगी ना फैले सरपंच व सचिव की इस लापरवाही से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखी जा रही है ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि को इस समस्या को संज्ञान में लेकर निराकरण करने की जरूरत है
ब्यूरो रिपोर्ट सेंट्रल छत्तीसगढ़…..