कोरबा। कतिपय पशुपालको द्वारा अपने पालतू पशुओ को सडक़ो एवं सार्वजनिक स्थलों मे विचरण हेतु छोड़ दिया जाता है जिससे गंभीर दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है तथा मवेशियो के जीवन एवं अंगों के लिए भी खतरा है। इसी को ध्यान मे रखते हुए जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद जनपद पंचायत कटघोरा मे भी तत्सम्बन्ध मे सचिवों की बैठक लेकर ऐसे पशुपालको को पहले समझाईश देने एवं दुबारा गलती करने पर उनके विरुद्ध आर्थिक जुर्माना की कार्यवाही करने के निर्देश जनपद सीईओ भूपेंद्र सोनवानी द्वारा दिया गया।
सभी पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायको को इस संबंध मे नेशनल हाइवे के किनारे उन स्थानों को चिन्हांकित करने हेतु निर्देशित किया गया है जहाँ पालतू व आवारा पशु विचरण करते हैं उस गांव के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों के साथ एक टीम गठित कर लगातार ऐसे जगह की मानिटरिंग करने को कहा गया है । इसके साथ ही पशु पलकों को समझाईस देने व बार-बार इस तरह की गलतियां होने पर 1000 रुपये आर्थिक जुर्माना वसूलने हेतु भी निर्देशित किया गया है अभी तक ढेलवाडीह से 3, अरदा से 2 व भिलाईबाजार से 3 पशुपालको से जुर्माना की राशि पंचायत द्वारा आर्थिक दंड के रूप में ली गई है आवारा पशुओ को निकटतम कांजी हाउस या निकटतम गौठान मे ले जाने हेतु कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *