बिलासपुर। जिले में सट्टे के बढ़ते कारोबार पर आइजी रतनलाल डांगी ने थानेदारों को रोक लगाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने जिले के किसी भी क्षेत्र में सट्टे की शिकायत मिलने पर संबंधित थानेदार और राजपत्रित अधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही है। इसके बाद से जिले में सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जिले में सट्टे के बढ़ते कारोबार की लगातार शिकायत मिल रही है। शहर के चौक-चौराहों में सटोरियों के गुर्गे सक्रिय हैं। इनके माध्यम से रोज बड़े दांव लगाए जा रहे हैं। इसकी शिकायत पर पुलिस सटोरियों के गुर्गों को पकड़कर मामले में खानापूर्ति कर रही है। वहीं, जिले के बड़े सटोरियों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आइजी रतनलाल डांगी ने इस पर कड़ा रूख अपनाया है। उन्होंने रेंज के सभी थाना प्रभारियों को सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। आइजी के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और संबंधित थाना की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। दो दिनों में पुलिस ने एक दर्जन से अधिक सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इधर बुधवार को भी पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र में सटोरियों को गिरफ्तार किया है।
सिविल लाइन पुलिस ने की कार्रवाई
बुधवार को सिविल लाइन पुलिस ने राजीव गांधी चौक के पास से एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव ने बताया कि बुधवार की सुबह सूचना मिली कि राजीव गांधी चौक के पास एक युवक सट्टा ले रहा है। इस पर जवानों ने मौके पर पहुंचकर तिफरा के यदुनंदननगर में रहने वाले राजेंद्र कुमार मिरी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई करने पर उसने सट्टा लेना बताया। उसके कब्जे से पुलिस ने सट्टा-पट्टी और नकद 300 स्र्पये जब्त किए हैं। आरोपित युवक के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।