कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने समय-सीमा की बैठक में शिविर के माध्यम से स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए। बीईओ, एबीईओ, सीएसी, शिक्षकगण और पटवारियों की संयुक्त टीम द्वारा अभियान चलाकर स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने निर्देशित किया। जाति प्रमाण पत्र बनाने से छूटे हुए बच्चों का स्कूल वार चिन्हांकन कर अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने तथा प्रमाण पत्र बनाने का कार्य तेज करने के निर्देश दिए। कक्षा 6 वीं से 12 वीं तक के स्कूली छात्रों के जाति प्रमाण पत्र स्कूल स्तर पर बनाए जाएं तथा स्कूल में ही वितरित किए जाएं। कलेक्टर ने राजस्व मामलों की समीक्षा कर तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि नामांतरण बंटवारा, सीमांकन के प्रकरण निश्चित समय सीमा में निराकृत किए जाये।