कोरबा। नारी शक्ति महिला मंडल समिति कुसमुंडा के संयुक्त तत्वावधान में शहीद दिवस पर जिला चिकित्सालय में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय थल सेना में सरहद पर तैनात दर्शन लाल राठौर, श्रीमती राजेश्वरी राठौर, कु.दिशा राठौर, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जी.एस. जात्रा, पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी, इंद्रानारायण जायसवाल, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, दुर्गश राठौर,रोहित कश्यप, साकेत शर्मा, अविनाश दुबे ने भारत माता, शहीद, आजम भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के तैल्यचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।
ब्लड बैंक प्रभारी ने कहा कि रक्तदान न सिर्फ हम किसी की जिंदगी बचाते हैं, अपितु इससे हमारी सेहत को भी लाभ मिलता है, रक्तदान करने वालों की सेहत पर किसी भी तरह का कोई बुरा असर नहीं होता। जवान दर्शन लाल राठौर ने रक्तदान कर कहा कि इससे जरूरतमंद किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।
सीए अनंत केजरीवाल, वल्र्ड बैंक स्टॉफ टेक्निशियन संतोष सिंह, गीता पटेल, उमा कर्ष, अरुण कंवर, भगवती कोसले, गायत्री राजवाड़े, डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा, इंद्रानारायण जायसवाल, दुर्गेश राठौर, अविनाश दुबे, रोहित कश्यप, साकेत शर्मा, ऋषभ शुक्ला, तामेश महंत, अमित शर्मा आदि ने भी रक्तदान किया। दीपक साहू, संजय कुर्मवंशी, दुर्गेश शर्मा,राजेंद्र तारक, राजू ठाकुर आदि ने सहयोग किया।