0 26 जनवरी को पुराना बस स्टैंड में विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा


कोरबा। नवनिर्मित मनोकामना सिद्ध श्री राम हनुमान मंदिर पुराना बस स्टैंड में श्री राम दरबार विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 26 जनवरी से पूर्व नगर के राम भक्तों के द्वारा मंगलवार को श्री राम दरबार की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। 
श्री सप्तदेव मंदिर में पूजा-अर्चना के पश्चात करमा नर्तक दलों और बैंड-बाजा की धुन के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान की जीवंत झांकी सुसज्जित बग्घी में सवार हुई जो नगरजनों के लिए श्रद्धा व आकर्षण का केन्द्र रही। सप्तदेव मंदिर से प्रारंभ शोभायात्रा में बच्चे, युवा व महिला वर्ग झूमते-नाचते शामिल हुए। पुराना बस स्टैण्ड, अग्रसेन चौक, पॉवर हाऊस रोड होते हुए शोभायात्रा वापस पुराना बस स्टैण्ड में नवनिर्मित श्रीराम हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात यहां हर मंगलवार को किया जाने वाला संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ में सभी लोग शामिल हुए। हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत भोग-प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें सैंकड़ों लोगों ने पुण्य लाभ अर्जित किया। यहां श्री हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया था। इससे पहले सुबह पुराना बस स्टैण्ड मंदिर से विशाल कलश यात्रा निकाली गई जो नगर का भ्रमण कर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा व शोभायात्रा के आयोजन में हनुमान चालीसा पाठ आयोजन समिति से जुड़े सभी लोगों के अलावा हिन्दू क्रांति सेना, ऑटो संघ सहित रामभक्तों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ। 


0 दीपों से जगमगाएगा मंदिर परिसर
इस आयोजन से जुड़े सत्या जायसवाल ने बताया कि 26 जनवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर पुराना बस स्टैण्ड में नवनिर्मित मंदिर में श्रीराम दरबार विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से की जाएगी। आयोजकों ने बताया कि इस अवसर पर पूरे बस स्टैण्ड व मंदिर परिसर को दीपों से सजाया जाएगा। नगरजनों से आग्रह किया गया है कि वे अपने साथ 11 दीपक, बाती व तेल लेकर मंदिर पहुंचे ताकि आयोजन को भव्यता प्रदान की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *