कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- कहते है जो शराब प्रेमी होते है वे पीने के बहानों के साथ इसके लिए अनेक अवसर भी तलाश लेते है।लॉकडाउन के लगभग डेढ़ महीने बाद आज शराब दुकानें क्या खुली मानो शराब शौकीनों के बांछे खिल गए और उनके चेहरों पर अजब की ख़ुशी झलकने लगी है।जिस प्रकार शराब प्रेमी दूकान खुलने के निर्धारित समय से आधे घण्टे पहले ही मदिरालय स्थल पर पहुँच चुके थे और दुकानों के शटर उठने पश्चात जिस प्रकार बोतलें खरीदकर ले गए उस उत्साह भरे नजारे को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे उन्होंने आँखों ही आँखों में पूरी रात गुजारी हों और सूर्योदय के बाद ही शराब दुकान में उपस्थित हो गए।हालाकि मदिरा दुकान में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी और मदिराप्रेमियों द्वारा मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शराब की खरीदी की गई।लेकिन इस बीच डेढ़ महीने के लंबे इंतजार के बाद प्रतीक्षा की घड़ी पर लगी विराम और गला तर करने की बेताबी शराब प्रेमियों के चेहरों पर साफ तौर पर झलक रही थी।कहा जाए तो शराब शौकीनों के लिए आज का दिन किसी ख़ास दिन से कम नही जहां इनके लिए आज कोई बाधा मायने नहीं रखता वे तो बस फड़फड़ाते हलक से कब एक घूंट नीचे उतरे इस अरमान को लेकर शराब दुकान पहुँच गए और आबकारी विभाग द्वारा देशी व विदेशी की निर्धारित कोटा अपने साथ ले गए।