कार्यवाही और पुत्र को रोजगार दिलाने भटक रही मां 
कोरबा। एसईसीएल में फर्जी तरीके से नौकरी हासिल कर मूल खातेदारों को रोजगार से वंचित करने की एक शिकायत सामने आई है। ग्राम चैनपुर हरदी बाजार विकासखण्ड पाली की मूल निवासी 75 वर्षीय जमुना बाई पिता स्व. ननकी निवासी चैनपुर, हाल मुकाम – लच्छ्नपुर जिला जांजगीर-चाम्पा ने बताया है कि उसकी ग्राम चैनपुर स्थित अर्जित जमीन के एवज में कोई अन्य व्यक्ति कूटरचना कर रोजगार हासिल कर लिया है। उसे बर्खास्त कर उसके पुत्र को नौकरी दिया जाए ।
जमुना बाई पिता स्व. श्री ननकी का विवाह चाम्पा के ग्राम लच्छनपुर में हुआ है। उसके पुत्र जमीन अर्जन के समय छोटे थे जिसके कारण उसने रोजगार के लिए ध्यान नहीं दिया। पिछले समय में रोजगार के पुराने मामले सामने आने पर उसने अपने पुत्र को रोजगार दिलाने के लिए एसईसीएल दफ्तर का दरवाजा खटखटाया। वहां पर उसे जानकारी मिली कि उसकी जमीन के बदले नौकरी दिया जा चुका है, तब से वह न्याय पाने के लिए भटक रही है उसने बताया कि पुस्तैनी काश्तकारी जमीन खाता संख्या 560 खसरा न. 869/7 कुल रकबा 0.25 एकड़ के एवज में नौकरी के लिए बेटे का नामांकन जमा ही नहीं किया था। पिछले लगभग दो वर्षो से एसईसीएल कार्यालय में बेटे को रोजगार दिलाने हेतु भटक रही है,उसे घुमाया जा रहा है और जानकारी दी गयी है कि उसकी जमीन के एवज में किसी शिवरतन लाल नामक व्यक्ति को नौकरी दे दिया गया है जो कोरबा क्षेत्र के रजगामार परियोजना में नौकरी कर रहा है जबकि जमुना बाई ने किसी भी व्यक्ति को रोजगार के लिए नामांकित नहीं किया है और न ही उसकी सहमति ली गयी है। यदि कोई व्यक्ति उसकी जमीन के एवज में नौकरी कर रहा है तो वह पूर्णत: फर्जी है और कूट रचना कर धोखा किया है।
जमुना ने इस आशय की शिकायत कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी (रा.), कटघोरा थाना प्रभारी, दीपका मुख्य महाप्रबंधक एसईसीएल कोरबा क्षेत्र से करते हुए कूट रचना कर नौकरी करने वाले शिवरतन लाल को तत्काल बर्खास्त कर दंडात्मक कार्यवाही करने तथा पुत्र विजय कुमार को रोजगार दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *