कोरबा। कलेक्टर जनचौपाल में पहुंचे करतला विकासखंड के 13 ग्राम पंचायतों के एनएच प्रभावित किसानों ने विसंगतियों को दूर कर मुआवजा बांटने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि भारत माला प्रोजेक्ट से एनएच मार्ग का निर्माण कराने ढोंगदरहा, सकदुकला, गेरांव, चचिया, तौलीपाली, कटकोना, जिल्गा, बरपाली व कतरला क्षेत्र के चीतापाली, नोनबिर्रा, कोटमेर,चांपा के किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है जिसमें कई विसंगतियां हंै। जिनके रकबा ज्यादा हंै उन्हें भी उस हिसाब से मुआवजा नहीं मिल रहा है। रोड लाइन में 12 डिसमिल से कम जिनकी जमीन है उसे वर्गफीट अनुसार मुआवजा देने की मांग की गई है। इसके अलावा पेड़, पौधों, कुआं, बोरवेल का भी उचित मुआवजा देने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान तिलक राम, महेश्वर सिंह, प्रहलाद सिंह, अजीत कुमार, सुदर्शन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।