कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के अंतर्गत 13 तथा 14 जनवरी को जिले के चारों विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने एवं संशोधित करने की कार्यवाही की गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे ने बताया कि शिविर में सभी अविहित अधिकारी तथा बीएलओ अपने मतदान केन्द्र के मतदाता सूची, फार्म 6, फार्म 7 एवं फार्म 8 के साथ उपस्थित थे। केंद्रों में बीएलओ द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से भी नए मतदाताओं का फॉर्म 6 भरकर नाम जोड़ा गया एवं फार्म 7 व 8 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम संशोधन किया गया। जिले के सभी विद्यालयों एवं कॉलेजों में भी विशेष शिविर में नाम जोड़ने हेतु 3100 आवेदन प्राप्त हुए साथ ही संशोधन हेतु 1400 आवेदन प्राप्त हुए हंै। गौरतलब है कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए हुए नए मतदाता फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकेंगे। मृत, स्थाई रूप से स्थानांतरित एवं अनुपस्थित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने के लिए फॉर्म-7 भरे जाएगे। फोटो परिचय पत्र में त्रुटि सुधार, डुप्लीकेट परिचय पत्र, एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानांतरित करने के लिए फॉर्म-8 भरे जाएंगे। निर्धारित प्रपत्र में दावा-आपत्ति 22 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *