कोरबा। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक के खास सिपहसलार और विधायक पुत्र में खींचतान सरगर्म है। विधायक के पुत्र संदीप कुमार कंवर जिला पंचायत के सदस्य भी हैं। उन्होंने अनिल चौरसिया के विरूद्ध कलेक्टर को शिकायत कर कहा है कि खुद को कभी रामपुर विधायक का प्रतिनिधि तो कभी विधायक का पीए कह कर कोरबा जिले के विभिन्न कार्यालय में जाकर अधिकारी, कर्मचारियों को धमकी-चमकी विधायक के नाम से देता रहता है। कई बार विभिन्न अधिकारियों के द्वारा इस संबंध में मुझसे पूछा जाता है जबकि वह कोई विधायक प्रतिनिधि नहीं है। इसलिए अनिल चौरसिया के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
संदीप कंवर के इस आरोप से खुद को स्तब्ध बताते हुए अनिल चौरसिया ने पूर्ण रूप से बेबुनियाद कहा है। विधायक ननकीराम कंवर ने उन्हें अपनी मर्जी से प्रतिनिधि बनाया हैं और शायद इसकी जानकारी संदीप कंवर को नहीं होगी इसलिए ऐसा आरोप लगा रहे हंै। प्रायोजित ढंग से मुझे नीचा दिखाने और ननकीराम कंवर का क्षेत्र में दबदबा कम कर चुनाव में नुकसान पहुंचाने की नीयत से संदीप कंवर का इस्तेमाल कर ऐसा पत्र लिखवाया गया और इसका गलत उपयोग किया जा रहा है। अनिल ने कहा है कि मैं विषम परिस्थितियों में भी श्री कंवर के साथ रहा हूं और विश्वसनीय कार्यकर्ता हूं इसलिए कुछ लोगों के पेट में तकलीफ है। किसी सरपंच-सचिव या अधिकारी को धमका कर पैसा वसूली का प्रमाण हो तो उसे सामने लाएं लेकिन झूठा आरोप न लगाएं। जिले के कुछ बड़े अधिकारी इस तरह की राजनीति कर रहे हंै जो उचित नहीं। संदीप कंवर को भगवान सद्बुद्धि दें।