कोरबा। पाली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोटापानी के आश्रित ग्राम सोनईपुर में मलेरिया का प्रकोप है। गाँव के लगभग 12 लोगों को मलेरिया का बुखार सिर तक पहुंच जाने से यहां के ग्रामीण भयभीत हो गए थे। इसकी जानकारी होने पर स्थानीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने जिला कलेक्टर व जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल ग्राम सोनईपुर बुलवाया।
विधायक केरकेट्टा ने स्वयं गांव पहुंच कर ईलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मियों व मितानिनों से जानकारों ली वहीं स्वास्थ्य लाभ ले चुके ग्रामीणों से मुलाकात की। विधायक ने घर-घर जाकर लोगों से उनका हाल जाना व स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को उचित ईलाज के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र घने जंगल व पहाड़ों से घिरा हुआ है और ग्राम पंचायत पोटापानी के आश्रित ग्राम मसिन्हापारा व सोनईपुर के उपरपारा बस्ती में मलेरिया बीमारी का प्रकोप काफी बढ़ गया था। यहां के 12 मरीजों की स्थिति काफी गंभीर होने से सभी को पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। 7 मरीज स्वस्थ होकर घर आ चुके हैं और 5 मरीजों का पाली अस्पताल में इलाज चल रहा है।
0 विधायक ने बांटी मच्छरदानी
विधायक केरकेट्टा ने ग्राम सोनईपुर में ग्रामीणों को मलेरिया जैसी बीमारी से बचाव को लेकर समझाइस दी और साफ-सफाई रखने, गर्म पानी पीने के लिए सुझाव दिया। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्रामीणों को मच्छरदानी का वितरण किया।