कोरबा। कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहितराम केरकेट्टा के सतत प्रयासों के फलस्वरूप उनके निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा-सैला-सेमरा-जिल्दा मार्ग पर पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन ने दे दी है। इस संबंध में विधायक मोहितराम केरकेट्टा को प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा पत्र प्रेषित कर इसकी जानकारी दी गई है। कहा गया है कि नाबार्ड योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल उक्त मार्ग, पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लंबाई 14.30 किलोमीटर कार्य राशि 1945.97 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। विधायक श्री केरकेट्टा ने उक्त बहुप्रतीक्षित निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति क्षेत्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री केरकेट्टा ने कहा है कि नि:संदेह इस मार्ग पर पुल-पुलिया का निर्माण हो जाने से आवागमन सुगम होगा और विकास के नए रास्ते खुलेंगे।