कोरबा। घर के सामने खड़ी दो चारपहिया वाहनों को आग लगा देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। इसी तरह अपहरण और भयादोहन कर धमकी देने के मामले में भी पुलिस ने 4 आरोपियों को जेल भेजा है।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार थाना में दर्ज अपराध क्रमांक 360 /23 धारा 365, 384, 366 ए, 323, 506 के मामले में आलोक सागर, गौतम सिंह, अभिषेक साहू, बाबुल जायसवाल को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। मामले के फरार आरोपी निशांत उर्फ निशू यादव पिता लक्ष्मी नारायण यादव 20 वर्ष एवं राहुल यादव पिता छोटे लाल यादव 26 वर्ष पुरानी बस्ती सर्वमंगला रोड को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान आरोपी निशांत द्वारा थाना कोतवाली में दर्ज धारा 435 भादवि के मामले को घटित करना स्वीकार करते हुए 3-4 मार्च की रात दुरपा रोड फुलवारी पारा के पास दो वाहनों में अपने अन्य साथियों के साथ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाना स्वीकार किया। निशांत को आगजनी के मामले में पृथक से गिरफ्तार किया गया। कृष, बाबू, गप्पू की भी मामले में संलिप्तता का पता चला है जो वर्तमान में फरार हैं। बहरहाल गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।