कोरबा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक हेतु कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना व चौकी क्षेत्रों में अलग-अलग टीम गठित कर वाहनों की सघन जांच पड़ताल की जा रही है और संदेहास्पद पाये जाने पर सख्ती की कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में थाना प्रभारी कुसमुंडा कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व में 2 नवंबर की शाम वाहन चेकिंग के दौरान 13 नग सोल्ड मोटरसायकलों की जप्ती की गई। मालवाहन में इन बाइकों को लोड कर दीपका स्थित एक शो-रूम के लिए ले जाया जा रहा था।
कुचेना मार्ग में जांच के दौरान मालवाहन का चालक बिल्टी अथवा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके कारण संदेहास्पद मानते हुए 4 नग नया होण्डा साईन 125 सीसी मोटर सायकल, 4 नग नया होण्डा साईन 100 सीसी मोटर सायकल, 5 नग नया होण्डा एक्टिवा स्कूटी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपए को जप्त किया गया है। कुसमुंडा पुलिस ने इन मोटरसायकलों को लावारिस हालत में मिलने तथा मोटर सायकल चोरी का माल होने के संदेह पर धारा 102 जा.फौ. में जप्त करना बताया है।