कोरबा । नगर पंचायत छुरीकला मे स्थापित वंदना पावर प्लांट मे बनाए गये चिमनी को मंगलवार को सुबह डायनामाइट लगाकर ध्वस्त कर दिया गया । चिमनी गीरने की आवाज से पूरा नगर सहित आसपास क्षेत्र दहल गया लोग घरों से निकलकर धमाके को लेकर अंदाजा लगाते रहे ।
नगर मे लगायें गये वंदना पावर प्लांट शुरू होने से पहले चंद मिनटों मे 540 मेघावाट की चिमनी ध्वस्त कर गिरा दी गई , पावर प्लांट की स्थापना सन 2008-9 मे स्थापित की गई थी जो कि पावर प्लांट शुरू होने से पहले बंद हो गई पावर प्लांट लगाने के लिए नगर पंचायत छुरी कला सहित सलोरा ,गांगपुर ,झोरा , दर्राभाठा इन ग्रामों के उपजाऊ 112.226 हेक्टेयर निजी जमीन और 146. 673 हेक्टेयर शासकीय जमीन को कंपनी को दी गई थी । क्षेत्र के किसानों के उपजाऊ निजी भूमि को रोजगार मुहैया कराने उचित मुआवजा सहित अन्य सुविधा देने की बात कह कर भूमि अधिग्रहण किया गया था , वहीं क्षेत्र के कृषक रोजगार मिलने की आस मे अपनी उपजाऊ जमीन को प्लांट के लिए दे दी गई समय गुजरता गया पर पावर प्लांट शुरू होने से पहले बंद हो गई , और जो किसान रोजगार नौकरी के लिए अपने जमीन दिये थे वे आज दाने दाने के लिए मोहताज होना पड रहा है । सूत्रों का कहना है वंदना पावर प्लांट स्थापना के लिए बैंक से ऋण लिये गये थे जिसे चुका नहीं पाने से बैंक पावर प्लांट को जब्त कर सयंत्र मे लगायें गये मशीनों को नीलामी किया गया है तथा पावर प्लांट के सयंत्र को निकाल कर लगभग 140फिट चिमनी के नीचले हिस्से मे बारूद लगाकर गीरा दी गई ।