कोरबा। सौरभ कुमार कलेक्टर के मार्गदर्शन में तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी के नेतृत्व में जिले में विश्व एड्स दिवस ’लेट कम्युनिटिस लीड’ थीम के साथ मनाया गया। इस थीम का आशय है कि बीमारी से प्रभावित समुदायों को नेतृत्व करने की भूमिका के लिए प्रोत्साहित करना है।
विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी तथा नर्सिग कॉलेज के छात्र छात्राए तथा अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। जिले के मेडिकल कॉलेज, सामु.स्वा.केन्द्रों, प्राथ.स्वा.केन्द्रों तथा शहरी तथा ग्रामीण हेल्थ एंड सेंटर्स में भी जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। एड्स जागरूकता पर हस्ताक्षर अभियान, एड्स जागरूकता रैली तथा नर्सिग कॉलेज की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरूस्कार तथा प्रमाण-पत्र दिया गया।