कोरबा। 10 दिन पूर्व दीपका-तिवरता मार्ग में घटित लूटपाट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट में प्रयुक्त चाकू, बाइक और लूटी गई रकम को बरामद कर लिया गया है। वारदात में एक नाबालिग भी शामिल था।
दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुडिय़ा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि धीरज कुमार अग्रवाल 24 जुलाई को दीपका थाना क्षेत्र के ग्राम रंजना, सिरकी, तिवरता आदि क्षेत्रों से सामान के पैसे कलेक्शन कर लगभग 1 लाख 47 हजार रुपए अपने बैग में रखकर लौट रहा था। शाम करीब 5.30 बजे तिवरता से दीपका मार्ग में कोसाबाड़ी के पास उसे एक स्कूटी में सवार 3 लडक़ों ने चाकू दिखाकर जबरन रूकवाया। 2 लडक़ों के हाथ में चाकू था और डराते हुए वसूली की रकम, हिसाब की पर्ची, सैमसंग कंपनी का मोबाइल लूट कर भाग निकले। मामले में पुलिस ने धारा 392, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना प्रारंभ किया। एसपी यू उदयकिरण, एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिरों की सूचना पर संदेहियों राजपाल चौहान पिता पिताम्बर 20 वर्ष जमनीगुड़ा, लोकेश उर्फ सोनू दास पिता डूमर दास 31 वर्ष कुटेलामुड़ा, अनिल कुमार जांगड़े पिता शिवचरण 24 वर्ष तिवरता एवं मनसुखा देवार 20 वर्ष पाली बेरियर के पास के निवासी को दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने एक अन्य नाबालिग लडक़े के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से लूटा गया बैग और उसमें मौजूद पूरी रकम, लूट में प्रयुक्त चाकू, ब्लेड, एक्टिवा, स्प्लेंडर मोटर साइकिल बरामद कर जप्त किया गया। इस पूरी कार्यवाही में दीपका टीआई तेज कुमार यादव, एएसआई जितेश चंद्र सिंह, परमेश्वर सिंह राठौर, धनंजय सिंह नेटी, आरक्षक रवि मानिकपुरी, जगजीवन कंवर, अभिजीत पाण्डेय, शेख शहबान, सायबर सेल से आरक्षक विरकेश्वर प्रताप सिंह, प्रशांत सिंह, रवि कुमार चौबे, डेमन ओगरे की मुख्य भूमिका रही।