कोरबा। कोरबा रेलवे स्टेशन में लिंक एक्सप्रेस की एसी कोच में बैठे बिजली कंपनी के रिटायर्ड अधिकारी का बैग पार हो गया। बाद में बैग के कागजात पटरी पर मिले। बैग से रकम और सामान की चोरी हो गए।
शहर में रहने वाले प्रेमजी भाई पटेल बिजली कंपनी के रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वे गुरूवार को शहर से रायपुर जाने लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार हुए थे। ट्रेन शहर के रेलवे स्टेशन में ही खड़ी थी। इस दौरान वे कोच के सामने खड़े टीटीई से जरूरी जानकारी लेने गए। महज 3 मिनट के भीतर जब वे कोच में अपनी सीट पर लौटे तो उनका बैग नहीं था। आसपास खोजबीन करने पर भी बैग नहीं मिला तो पता चला कि उसे किसी ने चोरी कर लिया। इस दौरान कोच से गुजर रही आरपीएफ की एक महिला सिपाही को उन्होंने इसकी सूचना देते हुए कार्रवाई करने कहा। तब महिला सिपाही ने उन्हें आरपीएफ के पोस्ट में ले गई, जहां उनकी शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे का फुटेज के साथ ही प्लेटफार्म व सभी कोच में जांच की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। बाद में स्टेशन परिसर के सफाई कर्मचारी को प्लेटफार्म-3 की पटरी पर दस्तावेज व अन्य सामान तितर-बितर फेंकाए हुए नजर आए। इसमें पासबुक, चेक समेत अन्य दस्तावेज थे। इसमें दर्ज नाम और मोबाइल नंबर के आधार पर सफाई कर्मी ने कॉल कर नानजी भाई पटेल को सूचना दी। उन्होंने वापस जाकर अपने दस्तावेज लिए। मामले में आरपीएफ जांच कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी पकड़ से बाहर है।