0 सीएमएचओ ने भी लिया शिविर का जायजा
कोरबा। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा आयोजित हो रहे नि:शुल्क कृत्रिम प्रभा फुट प्रत्यारोपण शिविर इंदिरा स्टेडियम में आज कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसरी ने दौरा किया। उन्होंने शिविर की पूरी जानकारी ली और रोटरी के इस कार्य प्रशंसा कर कहा कि यह मानव सेवा में सर्वोच्च कार्य है। आगे भी इस तरह का कोई भी कार्य कराएंगे तो पूरा जिला चिकित्सा विभाग सहयोग करेगा। अग्रवाल महिला मंडल के सदस्यों और जैन समाज के सदस्यों ने भी शिविर का अवलोकन किया। रोटरी क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो की सहराना कर साधुवाद दिया। इस दौरान जैन समाज से अध्यक्ष मोतीलाल बोहरा,गौतम चंद कोचर,मूलचंद जैन,प्रकाश जैन महेंद्र चोपड़ा,अग्रवाल महिला मंडल से आभा अग्रवाल,लक्ष्मी गोयल,कविता अग्रवाल,शोभा अग्रवाल,सपना केडिया,रिंकी बंसल,ज्योति अग्रवाल,सीमा सिंघानिया उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी है।
0 112 पैर और 40 हाथ होंगे प्रत्यारोपित
पारस जैन ने बताया कि शिविर में 4 दिसंबर को दिव्यांगों के हाथ और पैर की नाप ली गई। 5 व 6 दिसंबर तक नाप लिए गए पैर और हाथ का निर्माण होगा। 7 व 8 दिसंबर को कृत्रिम पैर और हाथ लगाने का कार्य किया जाएगा। कुल 112 दिव्यांगों को कृत्रिम पैर एवं 40 दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ लगाए जाएंगे। 8 दिसंबर को भी कृत्रिम हाथ लगाया जाएगा। दिव्यांगों के भोजन और आवास की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। शिविर में छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश प्रांत से भी दिव्यांगजन लाभ लेने के लिए पहुंचे हैं।