कोरबा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित विशेष सात दिवसीय शिविर रजगामार में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पीजी कॉलेज में भूगोल विभाग के अध्यक्ष के प्रो. डॉ. बृजलाल साय ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा कर रहा है और इसलिए संभव है कि देश सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर होते हुए विश्व का अग्रणी देश बन जाएगा। 
जेबीडी कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के प्राध्यापक प्राचार्य प्रो. प्यारेलाल आदिले ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण करना अत्यंत सरल काम है इसलिए सभी युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। एलआईसी सलाहकार एमडीआरटी मनोज कुमार गुप्ता ने आर्थिक प्रबंधन पर और सफलता के विषय पर चर्चा की। शिवांश साय मैकेनिकल इंजीनियर ने कहा कि युवाओं को अपने रोजगार तथा कॅरियर निर्माण के लिए कठिन मेहनत करनी चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर  माल्यार्पण किया गया। अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवक सुरेखा, अंजली, निर्मला, चंद्रमुखी एवं ज्योति ने किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो.गौरी वानखेड़े ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *