कोरबा। वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में झारखंड किकबाक्सिंग एसोसियेशन के तत्त्वधान में ताना इंडोर स्टेडियम रांची झारखंड में दिनांक 23 से 27 अगस्त तक 5 दिवसीय चिल्ड्रन, कैडेट एवं जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। उक्त प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों से लगभग 2000 से अधिक खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। 
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने वाले राज्य के कैडेट एवं जूनियर वर्ग के बालक-बालिका खिलाडिय़ों का चयन रायपुर में आयोजित 10वीं राज्य स्तरीय कैडेट जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। विभिन्न फार्म्स की प्रतियोगिताओं में जिले के सीएमए किक बाक्सिंग एकेडमी के 21 खिलाड़ी सहित राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 79 बालक-बालिका ने विभिन्न वजन वर्गो में इंटरनेशनल रेफरी पूजा पांडेय, प्रभात साहू, मयंक डडसेना तथा कोच के रूप में मो. जुनैद आलम, मनीष बाग, सरवर एक्का, रघुनाथ नायक, लोकिता चौहान, स्वाति राजवाड़े, अमन सोनी के साथ हिस्सा लिया। कोरबा से अनु शर्मा, पूर्णिमा खुंटे एवं हिमांशु यादव ने स्वर्ण पदक, हुफैज़ा फातिमा, रजत गोयल ने रजत तथा आमीन खान, खुशाल साहू, सिद्धि सोनवानी ने कांस्य पदक जीता। सृष्टि मिश्रा, आस्था गुप्ता,वृंदा अग्रवाल,आराध्या सिंघल, सोनिया शर्मा, कृति शर्मा, आन्या पी थांकचन, दिव्या कर्ष, नाफिया सिद्दीकी, तुषार सिंह ठाकुर,मयंक सिंह, प्रद्युम गोयल, अभिषेक चौहान ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह चैंपियनशिप पूरी तरह से डिजिटल रूप से, यानी सदस्य पंजीकरण, इवेंट भागीदारी, स्कोरिंग, परिणाम सभी ग्लोबल स्पोर्टडेटा इवेंट मैनेजमेंट सिस्टम और आरस्पोर्ट्स सदस्यता प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुई। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल झारखंड ने खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *