हिमांशु डिक्सेना (कोरबा ) :- कटघोरा- पाली -बेलतरा मुख्य मार्ग पर आज देर रात से कई जगह वाहन फंसने के कारण रास्ता जाम रहा .जिससे सैकड़ों वाहन सड़क पर फंस गए .ईसे सुचारू बनाने में पाली पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रशासन को पहली बार इतना बेबस और लाचार तथा उदासीन देखा जा रहा है ।इस मार्ग पर आए दिन हो रहे जाम और दुर्घटना के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बन हाथ पर हाथ धरे बैठा है ।इस जर्जर और बद से बदतर होते सड़क की मरम्मत अथवा सुधार को लेकर एनएच के अधिकारी कर्मचारी ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि प्रशासन से उन्हें कोई बजट नहीं मिलने के कारण वह मरम्मत नही कर सकते। इसलिए इसने भी हाथ खड़े कर दिया है। विगत 3 दिन से किसी भी प्रकार का कार्य नहीं होने से स्थिति और बिगड़ गई है। ऐसा कोई दिन नहीं जब सड़क पर जाम नहीं लगा हो और दुर्घटना नहीं हुई हो। आज डूमर कछार चौक ,पाली शिव मंदिर चौक ,,विनायक हॉस्पिटल और बेलतरा के पास चार जगह पर सड़क में वाहन फंसने के कारण जाम की स्थिति रही ।आलम यह था कि रात्रि 2:00 बजे से शुरू हुआ जाम को खुलने में 12 घंटे से भी अधिक समय लग गया। सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें, कछुआ चाल से आगे बढ़ रही थी ।सबसे ज्यादा यात्री परेशान होते रहे ।लंबी दूरी की सफर करने वाले हो या कम दूरी की…. कोई अन्य वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण समस्याएं दिन प्रतिदिन गंभीर होते जा रहा है. लेकिन प्रशासन की नींद कब टूटेगी यह कहना बड़ा मुश्किल है?