कोरबा। जिले के युवा योगेश्वर द्विवेदी का छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के घोषित परीक्षा परिणाम में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। अपनी सफलता से उत्साहित योगेश्वर ने कहा है कि वे अपना संघर्ष जारी रखेंगे और आईएएस, आईपीएस बनने के लक्ष्य को पूरा करेंगे।
इमलीडुग्गू गौमाता चौक के निवासी एवं पेशे से पुरोहित व ज्योतिष सलाहकार जीवन द्विवेदी के 2 पुत्र व 2 पुत्रियों में सबसे छोटे पुत्र योगेश्वर द्विवेदी ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में मुकाम हासिल किया है। हालांकि वे 2017 से सफलता की सीढ़ी चढ़ते आ रहे हैं। योगेश्वर वर्तमान में सक्ती जिले के मालखरौदा में सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत हंै। इस पद के लिए वर्ष 2017 में उनका चयन सीजी पीएससी के जरिए हुआ था। इसके बाद 2018 में जीएसटी इंस्पेक्टर बने लेकिन समान रैंक होने के कारण सहकारिता विस्तार अधिकारी के पद पर ही बने रहना उचित समझा। नवंबर 2022 में सारंगढ़ के नवरंगपुर में रिश्ता तय हुआ और विवाह बंधन में बंधे। उनकी पत्नी रायगढ़ जिले के छाल में गणित विषय की व्याख्याता पदस्थ है। योगेश्वर ने आगे बढ़ने की ललक को नौकरी करते हुए जारी रखा और सीजीपीएससी में फिर से शामिल हुए। जारी परिणाम में उनका छठवां रैंक आने के कारण जिला आबकारी अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। पिता जीवन द्विवेदी और पूरा परिवार इस सफलता से गौरवान्वित हैं। योगेश्वर ने बताया कि उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा अथवा भारतीय पुलिस सेवा में जाने का है और इसके लिए वे अपना प्रयास लगातार जारी रखे हुए हैं। सेवारत रहते हुए यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं।