कोरबा। वरिष्ठ अर्थशास्त्री एवं बजट विशेषज्ञ दिल्ली उमेश बाबू के मार्गदर्शन में रविवार को आदिवासी शक्ति पीठ भवन में एसटी, एससी बजट वर्किंग कमेटी कोरबा इकाई के बेनर तले युवा स्वरोजगार योजना हेतु जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
बैठक में जिले के अनेकों ब्लॉक से एसटी, एससी बेरोजगार युवक-युवतियां काफी संख्या में आये हुए थे। शिविर में सरकार की योजनाओ के बारे में जानकारी दी गई, साथ में विभिन्न सरकारी विभागों जैसे जिला उद्योग, खादीग्रामोद्योग, अन्त्यव्यवसाय, महिला समूहों को मिलने वाले लाभ, मछली पालन कृषि संबंधित लाभों की जानकारी दी गई। आरएसईटीआईकी ओर से सुरंजना बिस्वास ने आरसेटी में होने वाले ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी। विभिन्न व्यवसायों की ट्रेनिंग सरकार द्वारा मुफ्त में दिया जाता है। शिविर में सफल उद्यमियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। धर्मेन्द्र (ऐश ब्रिक्स ) पनमेश्वरी, (आचार पापड़ ), उषा गौतम ( ब्युटीपार्लर), अहमद ( बिजनेस ट्रेनर ) उपस्थित थे। छोटे-बड़े उद्योगों के लिए बैंकों से लोन कैसे मिलता है इसकी भी जानकारी दी गई। आयोजनकर्ता रूप कुर्रे, नरेश खुंटे, एमबी धुर्वे, पुष्पा कंवर, नन्द किशोर साहू, रमेश कुर्रे, संतराम, महाबीर लकड़ा, मनमोहन सिंह राठिया, अमृता मिलन, पनमेश्वरी, सरजू सरोटिया, भागवत कंवर, निर्मल सिंह राज, केआर पालिया, शिवनारायण कंवर, एमपी सिंह तंवर सहित अन्य उपस्थित थे।