कोरबा। शराब पीने-पिलाने के दौरान पत्नी से द्विअर्थी संवाद करने नाराज होकर एक ग्रामीण ने युवक की हत्या कर दी। हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए शव को सड़क पर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के आधार पर तीन भाईयों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
जानकारी के अनुसार पाली थाना क्षेत्र के चैतमा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बारी उमराव के रहने वाले मनबोध सिंह गोड़ के पुत्र भाव सिंह गोड़ की मौत 21 नवंबर को एक्सीडेंट से होने की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराई गई। उसने संदेह भी व्यक्त किया कि दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन व पाली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में चौकी प्रभारी एसआई सुरेश कुमार जोगी ने जांच शुरू की। मृतक के सिर और कान के पास चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत की वजह दुर्घटना नहीं बल्कि चोट पहुंचाना और गला दबाना उल्लेख होने पर गहन जांच शुरू की गई। मृतक को शराब पीने के लिए देव कुमार के घर जाते देखना बताया गया था। जांच में पाया गया कि मृतक भाव सिंह 20 नवंबर को शाम 6.30 से 7 बजे के मध्य देवकुमार के घर शराब पीने गया। वह देवकुमार की पत्नी से शराब मांग रहा था लेकिन इसके लिए द्विअर्थी संवाद करने से शक और नाराज होकर देवकुमार ने भाव सिंह केगला को दबा दिया और टांगी के बेंट से सिर पर मारा जिससे मृत्यु हो गई। इसके बाद देव कुमार ने भाई मनहरण और मनोज की सहायता से घटना को दुर्घटना का रूप देने के लिए भाव सिंह के शव को अपने घर के सामने स्थित सड़क पर लाकर रख दिया।