राज्यांश नहीं देने के कारण 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित : कौशिक
कोरबा। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में मोर आवास-मोर अधिकार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री आवास से वंचित लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ अपने हक की मांग करते हुए कहा कि हमारा प्रधानमंत्री आवास हमें दो, यह हमारा अधिकार है।
अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने प्रदेश के राजस्व मंत्री कोरबा विधायक के अग्रसेन मार्ग स्थित निवास को घेरने के लिए उपस्थिति दर्ज कराई। सुनालिया चौक से नारेबाजी करते हुए भाजपाई अग्रसेन चौक पहुंचे जहां पुलिस ने टीन के शेड अग्रसेन मार्ग में लगा कर भाजपाईयों को चौक पर ही रोक दिया। यहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिस कर्मियों को धक्का देकर आगे बढ़ने के प्रयासों में पुलिस और महिला-पुरूष भाजपा कार्यकर्ताओं के मध्य झूमाझटकी हुई। कुछ देर तक कहा-सुनी का दौर भी चलता रहा। इसके बाद भाजपा नेता सड़क पर ही बैठ कर नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे कोरबा तहसीलदार मुकेश देवांगन को मांगों का ज्ञापन भाजपा नेताओं ने सौंपा।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में कांग्रेस राज में गरीबों के खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है। गरीबों के सिर से उनकी छत छीन कर अपना घर भर रही है। केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने 2022 तक देश के हर गरीब परिवार को पक्का मकान देने का संकल्प लिया, परंतु प्रदेश सरकार की हठधर्मिता और प्रधानमंत्री आवास योजना में राज्यांश नहीं देने के कारण राज्य के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं। कोरबा जिले के बहुत से ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास से ग्रामीण वंचित हंै। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब, मजदूर, बेसहारा लोगों को आवास आवंटन की दिशा में कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि सभी कच्चे मकान पक्के मकान में बदल जाएं और आवासहीनों को सिर ढंकने आवास मिल जाये, हमें उनके सपनों को पूरा करना है। भाजपा जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में लगभग 7 लाख 80 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए। प्रत्येक गांव में 60 से लेकर 100 तक आवास का निर्माण हुआ। प्रदर्शन में कोरबा जिला सह प्रभारी गोपाल साहू, कोरबा विधानसभा के प्रभारी वी रामाराव, प्रदेश उपाध्यक्ष लखन देवांगन, कैलाश साहू, जोगेश लांबा, अशोक चावलानी, संतोष देवांगन, नवीन पटेल, आलोक सिंह, संदीप सहगल, राम नारायण सोनी, ऋतु चौरसिया, परमिंदर सिंह, मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, अजय विश्वकर्मा, विकास झा सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
विधायक निवास घेरने की कोशिशों के बीच यह वाक्या भी हुआ कि यहां पहुंची कुछ महिलाओं ने नाराजगी जाहिर की। इस प्रदर्शन पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने जारी बयान में कहा है कि भाजपा द्वारा भीड़ इक_ा करने के लिए कुछ लोगों से पट्टा वितरण करने का झूठ बोलकर आयोजन स्थल पर बुलाया गया लेकिन जब लोगों ने माहौल देखा तो धीरे-धीरे वहां से खिसक लिए। महापौर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही पट्टा देने की तैयारियां आरंभ कर दी गई थी और राजस्व मंत्री के निर्देशानुसार सभी वार्डों में सर्वे का कार्य प्रारंभ करा दिया गया जो अभी लगभग पूर्णता की ओर है। जल्द ही पट्टा वितरण कराया जाएगा, भाजपा के नेता बेवजह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने हो हल्ला मचा रहे हैं।