बुधवारी बाजार व कोरबा क्षेत्र से चोरी किया था
कोरबा। सायबर सेल के सहयोग से कोतवाली पुलिस ने इतवारी बाजार क्षेत्र से एक युवक को पकडक़र चोरी के 11 नग एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है। बताया गया है कि कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इतवारी बाजार के पास एक युवक मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर यहां टीम ने दबिश देकर मुखबिर के द्वारा बताए गए हुलिया के अनुसार उक्त व्यक्ति को पकड़ा। इसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर 11 नग एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद हुए। इन मोबाइलों के संबंध में कोई बिल आदि प्रस्तुत नहीं कर सका। कड़ी पूछताछ में बताया कि बुधवारी बाजार व कोरबा क्षेत्र से मोबाइलों की चोरी किया है। सब्जी खरीदने में व्यस्त ग्राहकों की नजर हटने का फायदा उठाकर जेब से मोबाइल की चोरी कर लेता था। आरोपी भोला लोनिया पिता बुधन 30 वर्ष, निवासी ग्राम तीनपहाड़, थाना राजमहल, जिला साहेबगढ़ झारखंड के विरूद्ध धारा 41 (1-4) सीआरपीसी व 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में कोतवाली टीआई रूपक शर्मा, एएसआई पुरूषोत्तम उईके, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक दिनेश श्याम, सुनील राजपूत, नरेन्द्र पाटनवार, चंद्रकांत तंवर, नवरतन सिदार की सक्रिय भूमिका रही। कोतवाली पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि भीड़-भाड़ वाले इलाके, बाजार, मेला आदि स्थलों में मोबाइल व अपने कीमती सामानों का ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।