कोरबा। मेहर वाटिका में कोरबा बंग समाज के सदस्यों द्वारा बांग्ला नव वर्ष का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संपूर्ण बांग्ला भाषा में गीत, नृत्य एवं आवृति की प्रस्तुति दी गई। लगभग 800 की संख्या में कोरबा बंग समाज के परिवारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।
नव वर्ष का शुभारंभ कोरबा बंग समाज के अध्यक्ष डॉ. केसी देवनाथ, डॉ. आशीष पाल, गोपाल खस्तगीर, टीडी सेन एवं श्रीमती शिप्रा दास द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ मधुमिता घटक के रविंद्र संगीत से हुआ। उसके पश्चात नृत्य में रोशनी मंडल, प्रिया गोरायी, रिया मुखर्जी, श्रेयसी सरकार, रितिका शीट, सपना बासु, मयुख मुखर्जी, सायोनी भट्टाचार्य, रिमझिम भट्टाचार्य ने लोक नृत्य एवं भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। तबला वादक एवं केएन कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. कुणाल दासगुप्ता अपने शिष्यों के साथ कथक नृत्य का लाइव प्रस्तुति दी। गायन में अतिन मंडल, शंकर बासु, अपूर्वा, अमित बनर्जी, इशिता पाल, स्मरणी बासु, मौसमी पाल एवं आवृत्ति में मीनाक्षी बासु राय ने दर्शकों का दिल जीत लिया। संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेदारी डीएवी एसईसीएल की शिक्षिका श्रीमती काकोली डे बाला, संजय घोष एवं जय मुखर्जी ने मिलकर परिष्कृत बांग्ला भाषा में किया। विनोद डे एवं शैलेंद्र के हरफनमौला ग्रुप द्वारा शानदार विशाल एलईडी स्क्रीन ने मंच की सुंदरता को चार चांद लगा दिया। साउंड सिस्टम में संजय कविराज के संजय साउंड सर्विस ने सुमधुर एवं कर्णप्रिय आवाज से कार्यक्रम का समा बांधा।