कोरबा। कोरबा के मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में मौजूद विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने का सतत् प्रयास किया जा रहा है। अस्पताल को दो कैंसर डॉक्टर मिले हंै। कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक की पदस्थापना होने के बाद लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
वो दिन लद गए जब लोग कहा करते थे,कि कोरबा में कैंसर का उपचार नहीं हो सकता। प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही यह मिथक भी अब बदल गया है,क्योंकि कोरबा के मेडिकल कॉलेज में कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना हो गई है,वो भी एक नहीं बल्की दो। अब कोरबा में ही कैंसर का उपचार संभव हो सकेगा। अस्पताल प्रबंधन ने बताया,कि मेडिकल कॉलेज में कैंसर के विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए शासन से पत्राचार किया गया था,जो अब जाकर पूरा हुआ है।मेडिकल कॉलेज की कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताया,कि उन्होंने अपनी पढ़ाई रायगढ़ और रायपुर में रहकर पूरी की है। उनकी कोशिश रहेगी,कि कैंसर के मरीजों का बेहतर उपचार करे। कोरबा मेडिकल कॉलेज को कैंसर का चिकित्सक मिलना किसी वरदान से कम नहीं है। कैंसर का ईलाज काफी महंगा होता है,जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता,ऐसे में दो कैंसर चिकित्सकों की मदद से कैंसर का उपचार काफी सस्ता और सुलभ हो जाएगा।