कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना:- पाली छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की तत्परता से मिला लाभ
असमय आकस्मिक मृत्यु हो जाने वाले व्यक्ति के परिजनों को 2लाख का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ कोरोना काल में लॉकडाउन के समय किया गया।यह राशि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की तत्परता से 15 दिवस के भीतर किया गया छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में संचालित खातों में महज 330 वार्षिक प्रीमियम पर यह बीमा कराया गया था। मृत्यु के बाद जब मृतक की पत्नी बैंक पहुंची तब बैंक प्रबंधक द्वारा न केवल उसे बीमा की जानकारी दी गई बल्कि त्वरित कार्यवाही करते हुए 15 दिवस के भीतर क्लेम भी प्राप्त किया गया। श्री रामाधीन पिता सुखदेव सिंह निवासी उड़ान की मृत्यु बीमारी के चलते हो गई थी उनका बचत खाता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पाली में संचालित था जिसमें उनके द्वारा 2 लाख का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना कराया गया था मृत्यु उपरांत जब मृतक की पत्नी मृतक के खाते में बची राशि निकालने बैंक पहुंची तो उन्हें बीमा संबंधित में जानकारी शाखा प्रबंधक द्वारा मिली उनके द्वारा वांछित दस्तावेज उपलब्ध कराने के मात्र 15 दिन के भीतर क्लेम सेटेलमेंट करवा दिया गया तथा नॉमिनी श्रीमती सुमित्रा बाई को दो लाख की राशि का भुगतान दिया गया छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पाली में शाखा प्रबंधक प्रियांश पाठक व श्री विकास कुमार देहारी, तोरण राम निषाद उपस्थित रहे इस अवसर पर शाखा कर्मियों द्वारा बैंक में उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं जैसे कार ऋण आवास ऋण ,व्यवसाय ऋण ,कृषी ऋण, पर्सनल लोन तथा गोल्ड लोन के बारे में जानकारी देते हुए अन्य बीमा उत्पाद जैसे व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस तथा शासन द्वारा चलित प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,
अटल पेंशन योजना, कराने हेतु प्रोत्साहित किया गया।