कोरबा। माडर्न कॉलेज के छात्रों ने ओ लेवल कोर्स में प्रदेश सहित जिले का मान बढ़ाया है। टीपी नगर स्थित माडर्न कॉलेज के ओ लेवल कोर्स का प्रथम सेमेस्टर एवं द्वितीय सेमेस्टर परिणामों की घोषणा की गई है।
केन्द्र सरकार के द्वारा संचालित राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के द्वारा नीलेट के द्वारा किया गया। जिसमें ओ लेवल कोर्स के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मॉडर्न कॉलेज का परिणाम देश मेंं 90 प्रतिशत से ऊपर रहा है जो कि इस शैक्षणिक संस्थान के लिए अपने आप में एक नया रिकार्ड है। संस्थान पिछले 26 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन में हमेशा अग्रणी रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में नुपूर जाना बैंगलोर, अंजली ओग्रे कोलकाता, सुबोध वर्मा बैंगलोर, अल्ताफ पारेख, हरीश वैष्णव कोरबा एवं कविता साहू ने जिले में 2 लाख से 8 लाख के सालाना पैकेज पर कार्यरत है जो कि संस्थान के उत्कृष्ट शिक्षा स्तर को इंगित करता है। माडर्न कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर बधाईयां देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।