कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने मंगलवार को निगम के वार्ड 32 डिंगापुर बस्ती में जनसंपर्क भ्रमण किया। वहांॅ के निवासियों से भेंट की, उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को जाना तथा महापौर मद से बस्ती में निर्मित होने जा रहे दो चबूतरों के निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर बस्तीवासियों ने राजस्व मंत्री के विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का आग्रह भी किया। बस्तीवासियों ने महापौर को बताया कि बस्ती में कोई सामुदायिक भवन न होने के कारण वे अपने सार्वजनिक, सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सुचारू रूप से नहीं कर पाते तथा एक सार्वजनिक भवन न होने की समस्या बरकरार है। वार्ड क्र. 32 डिंगापुर बस्ती विस्तार इसी वार्ड मेंं संस्कार भारती के पास आदि स्थलों पर महापौर मद से पांच-पांच लाख रूपये की लागत से 2 चबूतरों का निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराए जाने के निर्देश दिए। महापौर ने बस्ती की पेयजल व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट, साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसंपर्क के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य पालूराम साहू, आनंद पालीवाल, उप अभियंता विनोद गोंड़, पासकल खेस, जुनास खलखो, कोरनेलियुस तिग्गा, सिलवेस्तर खेस, अविदान केरकट्टा, हेलेना टोप्पो, रेबिना तिग्गा, नीलिमा खेस, शांति कुजूर, बेर्था खलखो, तरसीला खलखो, मोनिका मिंज, माग्रेट तिर्की, पुष्पा टोप्पो, पुष्पा मिंज, प्रतिमा केरकेट्टा, अलमा, मेरी खेस, लालकुमारी तिर्की, मइकल मिंज, ईश्वरदास कुजूर, सुमीत पन्ना, अनिल तिग्गा, प्रिया पटेल, बसंत रात्रे, पार्वती रात्रे, कला बाई, अरविंद बेक, किरण लता, सचिन, डेरिक, जोनी, राजन, सुनीता, कल्पना, सुमन, रोहित ईशिता, अजय, विपिन, साधना आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *