कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड क्र. 29 पोड़ीबहार में चल रहे विकास कार्यो के अंतर्गत सडक़ डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ निर्माण कार्य में समतलीकरण, केम्बर मेनटेन रखें, जल भराव की स्थिति न बने, गुणवत्तापूर्वक कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें।
महापौर ने कहा कि नगर पालिक निगम द्वारा आमनागरिकों को मूलभूत सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता की दिशा में व्यापक पैमाने पर कार्य हुए हैं, सडक़ों के साथ-साथ पानी, बिजली, स्ट्रीट लाईट सहित अन्य मौलिक सुविधाओं की सहज उपलब्धता यहॉं के नागरिकों को सुगम रूप से प्राप्त हो रही है। कई प्रकार की जनसमस्याओं से आमजनता को निजात दिलवाई है और नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में भी सडक़ डामरीकरण कार्य पूर्ण कराया जा रहा है, कोई भी वार्ड सडक़ डामरीकरण कार्य से अछूता नहीं है। उक्त सडक़ वन विभाग बाईपास मोड़ से पोड़ीबहार चौक तक डामरीकरण कार्य के साथ चौड़ीकरण कार्य भी कराया जा रहा है, पूर्व में यह सडक़ जर्जर स्थिति में था, आम नागरिकों को आवागमन में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, सडक़ के डामरीकरण हो जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा। निरीक्षण कार्य के दौरान वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य प्रदीप जायसवाल के साथ बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *