8 से 20 जनवरी तक होगी प्रतियोगिता, 80 टीमें भाग लेंगी
कोरबा। नया वर्ष 2023 के आगाज के साथ ही नगर पालिक निगम का बहुप्रतीक्षित महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। गुरूवार को महापौर राजकिशोर प्रसाद ने निगम के पार्षदों की बैठक लेकर प्रतियोगिता आयोजन की रूपरेखा तैयार की। प्रतियोगिता में सभी 67 वार्डो की 67 टीमें जिनमें महापौर इलेवन एवं सभापति इलेवन शामिल हैं, के साथ-साथ 12 एल्डरमेन की 12 टीमें व कमिश्नर इलेवन की 1 टीम कुल 80 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता के सभी मैच जोन स्तर पर खेलाए जाएंगे तथा क्वार्टर फायनल, सेमीफायनल व फायनल मैच ओपन थियेटर घंटाघर में सम्पन्न होंगे। यह प्रतियोगिता 8 से 20 जनवरी तक होगी। राजस्व मंत्री 8 जनवरी को दोपहर 3 बजे ओपन थियेटर में प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे तथा महापौर इलेवन-सभापति इलेवन के मध्य प्रदर्शन मैच खेला जाएगा।