कोरबा। शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वीप के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. डेजी कुजूर एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. विनोद कुमार साहू ने लोकतंत्र में मतदान की आवश्यकता विषय पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के बीए, बीकॉम, बीएससी संकाय की 26 छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर देवंतिका साहू, बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर नेहा पटेल बीए प्रथम वर्ष और मनीषा कुर्रे, बीए अंतिम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के संचालन में महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती संध्या पांडेय, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. एपी सिंह, श्रीमती मोनिका मिंज, सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान, श्रीमती वर्षा सिंह तंवर, सहायक प्राध्यापक राजनीति विज्ञान का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेंद्र सिंह ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।