कोरबा। पिछले दिनों लिफ्ट लेने के बहाने एक मजदूर युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर साथियों के साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी जेल दाखिल करा दिए गए हैं। 
जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी मानिकपुर अंतर्गत कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास रहकर रोजी-मजदूरी का काम करने वाले शुभम से लूटपाट की गई थी। 28 जून की रात शुभम 11 बजे अपने मोटरसायकल से दूध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था। वहां पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल ने बोला कि हमारे पास मोटर सायकल नहीं है,मदद कर मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो। शुभम उनको अपने मोटर सायकल से मुड़ापार के पास ले गया तो कब्रिस्तान के पास छोडऩे को कहा। वहां पहुंचे तो सतीश बेला और राम साहू शराब पी रहे थे फिर सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू मिलकर शुभम को मारने पीटने का भय दिखाकर पर्स,नगदी रकम 8300 रूपये,आधार कार्ड, रियलम मी नोर्जो 58-ए प्राईम का दो सिम लगा एन्ड्राईड मोबाईल 8000 रूपये,चांदी का ब्रेसलेट, 4 नग कान का सोना का बाली कुल कीमती करीबन 29,800 रूपये को लूट कर ले गये। भयभीत शुभम पटेल ने बाद में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला, राम साहू के विरुद्ध धारा 34, 392 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर इन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर एसआई प्रेमचंद साहू, प्रधान आरक्षक अवधेश यादव, आरक्षक संजय रात्रे, संदीप सिंह, प्रदीप राठौर, अशोक पाटले, कृष्णा पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *