कोरबा। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों से नये आवेदन प्राप्त करने तथा पूर्व में प्राप्त आवेदनों में कुछ आवेदनों की डाटा एंट्री छूटने की प्राप्त जानकारी के परिप्रेक्ष्य में नवीन आवेदन प्राप्त कर डाटा एन्ट्री के लिए पोर्टल को पुन: चालू किया गया है। इसके लिए हितग्राहियों से 6 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। ग्रामीणजन योजना के तहत पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत में सचिव के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। योजनांतर्गत भूमिहीन कृषि मजदूरों को सालाना सात हजार रूपए प्रदान किये जाने का प्रावधान हैं। योजना के तहत गांव के बैगा और गुनिया को भी शामिल कर लाभान्वित किया जाता है। कलेक्टर संजीव झा ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना के तहत पात्र हितग्राहियों का निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन प्रविष्टि कराने के निर्देश दिए हैं।